पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। अथमलगोला प्रखंड स्थित तीन पाई टोला रूपस में हनुमान मंदिर के प्रांगण में हनुमान जी का जन्मोत्सव समारोह उत्साह एवं सम्पूर्ण वैदिक विधि विधान के साथ मनाया गया।इस अवसर पर बख्तियारपुर नगर परिषद के चेयरमैन पवन कुमार सिंह ने कहा कि हनुमान जी बल बुद्धि विद्या के दाता हैं तथा ब्रह्मांड में दूसरा इनके जैसा कोई बलशाली नहीं। वे श्री राम के अनन्य भक्त रहे। उनके हृदय में परमात्मा राम और सीता विराजते हैं।लोगों को उनके गुणों और स्वभाव का अनुपालन करना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाध्यापक तथा समाजसेवी सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने स्वागत भाषण किया तथा मुख्य अतिथि नगर परिषद के चेयरमैन को हनुमान जन्मोत्सव समारोह का प्रतीक चिह्न, शाल, सुंदर कांड की प्रति तथा हनुमान चालीसा की पुसरक भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर युवा समाजसेवी संतोष कुमार, व्यास सुधीर कुमार, प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार सिंह मौजूद रहे। समारोह का संचालन हनुमत उपासना मंडल के संस्थापक प्रो साधुशरण सिंह सुमन ने किया।

By LNB-9

error: Content is protected !!