पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। अनुमण्डल अंतर्गत अथमलगोला प्रखंड के उस्मानपुर पंचायत की मुखिया मंजू देवी के आवास पर मुखिया संघ के अध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज सदस्यों की सोमवार को बैठक हुई, जिसमें कई आरोपों पर चर्चा करते हुए मुखिया संघ के अध्यक्ष रामनगर करारी कच्छार के मुखिया जय प्रकाश राय को हटाने एवं संघ के पुनर्गठन की मांग की गई।लेकिन उनके बैठक में उपस्थित नही रहने के कारण और दूरभाष पर उनसे हुई बात के आधार पर मंगलवार को बैठक का समय रखा गया, जिसमें सभी बिंदुओं पर विचारोपरांत संघ को भंग करते हुए नए सिरे से संघ के सदस्यों का मनोनयन किया गया, जिसमें कल्याणपुर पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार अध्यक्ष, बहादुरपुर पंचायत के मुखिया नगीना प्रसाद गुप्ता उपाध्यक्ष, राम नगर दियारा पंचायत की मुखिया संध्या देवी सचिव, फुलेलपुर पंचायत के मुखिया अशोक कुमार चौधरी कोषाध्यक्ष, उस्मानपुर पंचायत की मुखिया मंजू देवी संयोजक पद हेतु मनोनीत किये गए। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी मौजूद रहे। नव मनोनीत सदस्यों को पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामानुज सिंह,वीरू सिंह, समाजसेवी योगी पाल,सहित दर्जनों लोगों ने बधाई एवं शुभकामना दी है।