पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला प्रखंड के बहादुरपुर पंचायत में प्रजापति समाज के लोगों ने बिहार कुम्भकार प्रजापति समन्वय समिति पटना के बैनर तले एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समन्वय समिति के अथमलगोला प्रखंड अध्यक्ष कारू पण्डित के नेतृत्व में की गयी। मौके पर पटना जिला कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार सहित कई लोग उपस्थित हुए। इस बैठक का संचालन डॉ0 विजेंद्र कुमार ने किया। इस बैठक में प्रजापति समाज की एकता, शिक्षा तथा आगामी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक हिस्सेदारी के ऊपर विशेष रूप से चर्चा की गई। मौके पर डॉ0 उमाशंकर पंडित, अजय कुमार, भागवत प्रसाद, मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

By LNB-9

error: Content is protected !!