पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। अथमलगोला अंचलाधिकारी अर्पणा कुमारी एवं थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने शनिवार को रामनगर दियारा इलाके का दौरा कर गंगा नदी के जलस्तर का जायजा लेने के साथ ही ग्रामीणों से जानकारी ली।इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी ने बताया कि रामनगर दियारा के निचले इलाके में (वार्ड संख्या 10/11) में गंगा का पानी प्रवेश किया है। एसडीओ बाढ़ ने भी शुक्रवार को इस क्षेत्र का जायजा लिया है। मुख्य रूप से सेंड पैकेटस की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है।बाढ़ के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन ने समय रहते सभी आवश्यक तैयारियां कर रखी है और पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।