pexels-photo-1537268.jpegPhoto by Stas Knop on <a href="https://www.pexels.com/photo/white-clock-reading-at-2-12-1537268/" rel="nofollow">Pexels.com</a>

बाढ़ । मतगणना केंद्र शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बाढ़ के परिसर में अनावश्यक रूप से अत्यधिक भीड़ होने से मतगणना के कार्यों में बाधा पहुंची। पंडारक प्रखंड के सभी पंचायतों में हुए चुनाव के लिए शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय बाढ़ में मतों की गिनती चल रही थी। जहां प्रत्याशियों के समर्थक अनावश्यक रूप से अत्यधिक संख्या में जमा हो गए। अत्यधिक शोरगुल के बीच मतगणना केंद्र के अंदर जिन पंचायत के प्रत्याशियों को बुलाया जाता उन्हें देर से समझ में आता और समय पर अंदर नहीं पहुंचते जिसके कारण मतगणना कार्यों में बाधा पहुंच रही थी। हालांकि प्रशासन की टीम बार-बार लोगों को आगाह कर रही थी कि जिन प्रत्याशियों के मतगणना हो चुकी है वह परिसर से बाहर चले जाएं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था । अंततः ए एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने पुलिस बल के प्रयोग द्वारा केंद्र के पास इकट्ठे भीड़ को दूर हटाने का प्रयास किया। थोड़ी देर बाद वस्तु स्थिति वही की वही हो गई। हो- हल्ला हंगामे और परिसर के अंदर जिंदाबाद के नारो के बीच मतगणना का कार्य धीमी गति से चलता रहा जिसके कारण परिणाम आने में पूरा दिन लग गया।

By LNB-9

You missed

error: Content is protected !!