पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। पंडारक थाना क्षेत्र के ममरखाबाद में एक ऑटो चालक ने एक बच्चे को बचाने के चक्कर में ठेले पर लिट्टी बेच रहे एक लिट्टी विक्रेता को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। वहीं बच्चे को भी थोड़ी चोटें आई, जिसका निजी क्लीनिक में इलाज कराया जा रहा है, जबकि लिट्टी विक्रेता राम प्रवेश यादव की चिकित्सा पीएचसी पंडारक में कराई गई। वहीं सूचना मिलने पर पंडारक थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर योगेंद्र पासवान को हिरासत में ले लिया है।