बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर प्रखंड के सालिमपुर थाना अंतर्गत बिद्धिपूर के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने 3 लोगों को कुचल दिया, जिससे मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोगों को चिकित्सा हेतु पटना रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि ट्रक ड्राइवर नशे में धुत बेतरतीब तरीके से ट्रक को भगा रहा था। जिसके कारण सड़क के किनारे से जा रहे तीन लोगों को रौंद डाला जिसमें 35 वर्षीय धर्मवीर कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भेज दिया गया। जबकि दो गंभीर हालत में जख्मी लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। सड़क दुर्घटना में मारे गए धर्मवीर कुमार को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। गुस्साई भीड़ ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे। पुलिस के समझाने बुझाने के बाद जाम को तुड़वाया गया। ट्रक चालक फरार हो गया है।