बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के एएनएस कॉलेज मैदान में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने जा रही एक छात्रा पूजा कुमारी को एक जीप ने रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से जख्मी हुई युवती को उठाकर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया।
युवती बाढ़ थाना क्षेत्र के मच्छलहट्टा की रहने वाली बताई जाती है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पूजा कुमारी सब-इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा में सफल घोषित हुई थी और प्रतिदिन फिजिकल की तैयारी करने के लिए रोज अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज मैदान में जाती है।
जब वह मैदान में दौड़ रही थी, तो अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के मैदान में एक जीप ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जीप सफेद रंग की थी और उसमें दो लोग सवार थे। टक्कर मारकर जीपचालक जीप को लेकर एनटीपीसी की ओर भाग गया।