पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के प्रेक्षागृह में संविधान दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें शिद्दत से याद किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रोफेसर डॉक्टर राजीव रंजन के द्वारा किया गया था।

मौके पर कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर डॉक्टर श्यामा राय, प्रोफेसर अभिषेक कुमार, प्रोफेसर प्रवीण कुमार, युवा नेता मुकेश, पवन कुमार, सहित सैंकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए। प्रोफेसर डॉक्टर राजीव रंजन ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर को नॉलेज ऑफ सिंबल के रूप में जाना जाता है। विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के संविधान का उन्होंने निर्माण किया। आज हमारा देश उसी संविधान के आधार पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने भारत के संविधान में छोटे-बड़े, अमीर-गरीब, ऊंच-नीच सभी को बराबर का अधिकार दिया है। इसे अक्षुण्ण रखना हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या ने भी लोगों को संविधान के प्रति जागरूक किया है, तथा संविधान में वर्णित व्यक्ति के मौलिक अधिकारों सहित समाज और देश के प्रति उनके मूल कर्तव्यों की भी चर्चा की।

By LNB-9

error: Content is protected !!