पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज बाढ़ में कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर ध्रुव कुमार ने एक अधिसूचना जारी कर नियमित शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक हाजिरी बनाना अनिवार्य कर दिया है। अब 1 सितंबर 2022 से इस नियम के तहत सभी नियमित शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को बायोमेट्रिक द्वारा अपनी उपस्थित दर्ज करानी होगी।
प्राचार्य ध्रुव कुमार ने बताया कि शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के लिए दो बायोमेट्रिक मशीन लगाई गई है, जिससे ससमय बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने में सुविधा हो सके। उन्होंने आगे कहा कि कॉलेज में इसे सख्ती से लागू किया जाएगा और सभी उम्र के कर्मचारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार की व्यवस्था की गई है। पहले एक सप्ताह का इसका अभ्यास कराया जाएगा। जो लोग बायोमेट्रिक हाजिरी नही बनायेंगे, उन्हें अनुपस्थित माना जाए।
वहीं दूसरी तरफ 5 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस के अवसर पर महाविद्यालय से सेवा निवृत्त हो चुके सभी शिक्षकों को एक कार्यक्रम का आयोजन कर सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए सभी सेवा निवृत्त शिक्षकों को पत्र के माध्यम से सूचना भेज दी गई है। सेवा निवृत्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने प्राचार्य के इस कदम को सराहनीय बताया।