पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जोर शोर से तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक बरसात के मौसम होने के कारण इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा अन्य प्रतियोगिताएं नही हो सकेगी। लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देशानुसार नियमपूर्वक झंडोतोलन का कार्य तथा प्रभात फेरी इत्यादि संपन्न कराए जायेंगे, जिसको लेकर मैदान में मरम्मती का कार्य तथा मंच बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है।