पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के प्रेक्षा हाल में नए सत्र के यूजी के विद्यार्थियों का इंडक्शन मीट संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर ध्रुब कुमार ने न्यूली एडमिटेड छात्र छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने नई शिक्षा प्रणाली में चार वर्षीय स्नातक सेमेस्टर प्रणाली पर विस्तृत चर्चा की। महाविद्यालय के आधारभूत संरचना के बारे में जानकारी प्रशाशनिक प्रिंसिपल डॉ सत्येंद्र झा के द्वारा विधार्थियो के साथ साझा किया। सिलेबस की जानकारी मिस्टर नवीन कुमार सिंह के द्वारा विधार्थियो के साथ साझा की गई। इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष एवम् शिक्षको द्वारा अपने अपने विचार भी साझे किए गए। खेल कूद एवं एनसीसी पदाधिकारी डॉ अनुज कुमार के द्वारा महाविद्यालय परिसर से लेकर प्रशासनिक स्तर तक के क्रियाकलापों के बारे में बताया गया। धन्यवाद प्रस्ताव राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ राजीव रंजन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से शुरू हुई और राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ। सभी छात्रों , अभिभावकों ने कार्यक्रम की तारीफ की।

By LNB-9

error: Content is protected !!