पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के सभागार में अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के पूर्व छात्र संघ की प्रथम महिला छात्र संघ अध्यक्षा एवं पूर्व रग्बी खिलाड़ी पुण्य श्लोक कुमारी श्वेता रानी की प्रथम पुण्यतिथि व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के खेलप्रेमियों एवं छात्र संघ के सदस्यों द्वारा पुण्य श्लोक श्वेता रानी की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा शिद्दत से याद किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के खेल कूद प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार सिंह के एनसीसी और एनएसएस विभाग के पदाधिकारी डॉक्टर अनुज कुमार सिंह, बाढ़ नगर परिषद् के पूर्व नगर अध्यक्ष राजीव कुमार चुन्ना, नगर परिषद के वर्तमान अध्यक्ष संजय कुमार उर्फ गाय माता, दीपक कुमार, टार्जन सिंह, केशव कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर खेल कूद प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने कहा कि श्वेता रानी ने खेलकूद के क्षेत्र में बाढ़ के खिलाड़ियों के बीच एक कीर्तिमान स्थापित किया था। वे अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज की लोकप्रिय छात्रा थी, जिन्होंने छात्र संघ की प्रथम महिला अध्यक्ष होने का गौरव प्राप्त किया। बता दें कि पिछले वर्ष 15 नवंबर को उनका आकस्मिक निधन हो गया था, जिसके बाद उनके शुभचिंतकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई थी।

By LNB-9

error: Content is protected !!