बाढ़। बाढ़ तथा पंडारक प्रखंड में हुए पंचायत चुनाव के लिए 26 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए बाढ़ अनुमंडल प्रशासन व निर्वाची पदाधिकारी के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है। 24 नवंबर को बाढ़ तथा पंडारक प्रखंड के 415 मतदान केंद्रों पर कुल 2624 उम्मीदवारों के लिए पंचायत के विभिन्न पद हेतु वोट डाले गए थे। विदित हो कि 26 नवंबर को बाढ़ प्रखंड के सभी पंचायतों में हुए चुनाव में डाले गए मतों की गिनती सुबह 8 बजे से अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में होगी, वहीं पंडारक प्रखंड में हुए विभिन्न पद हेतु चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती ट्रेनिंग स्कूल बाढ़ में 8 बजे से शुरू होगी। मतगणना केंद्रों को बड़ा ही सिस्टमैटिक ढंग से तैयार किया गया है। सभी पद के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। अनुग्रह नारायण सिंह महाविद्यालय का प्रेक्षागृह बैरिकेडिंग हॉल संख्या 2 में 1 से लेकर 17 नंबर के काउंटर पर ग्राम पंचायत सदस्यों के मतों की गिनती होगी। महाविद्यालय के प्रेक्षागृह बैरिकेडिंग हॉल संख्या 1 में 18 से लेकर 34 नंबर के काउंटर पर ग्राम पंचायत मुखिया पद के मतों की गिनती प्रारंभ होगी। बैरिकेडिंग हॉल संख्या 3 में 35 से लेकर 51 नंबर के काउंटर पर पंचायत समिति सदस्य के पद के मतों की गिनती प्रारंभ होगी। बीसीए भवन हॉल संख्या 4 में 52 से लेकर 68 नंबर के काउंटर पर जिला परिषद सदस्य के लिए तथा महाविद्यालय के हिंदी भवन में काउंटर में 69 से 101 पर पंच एवं सरपंच के पदों के लिए मतों की गिनती की जाएगी। इस अवसर पर अनुमंडल प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किये गए हैं।