पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिख रही है। बाढ़ अनुमंडल के 15 थाना में कुल 353 एफआईआर दर्ज किए गए है जो कि एक रिकॉर्ड है। इस केस के अंतर्गत 6538 लोगों को नोटिस जारी लार दिया गया है एवं 1467 लोगों से बांड पेपर भरवाया गया है। बाढ़ के अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार ने कहा कि अनुमंडल प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है। इसके लिए हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है। नामांकन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद लोगों को जागरूक करने के लिये एरिया डोमिनेशन (क्षेत्र परिभ्रमण) का भी कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करेंगे उसके उपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों को चुनाव प्रक्रिया से दूर रखने के लिए प्रशासन के द्वारा कड़ी निगाह रखी जाएगी।