पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। द ग्रेट लॉर्ड बुद्धा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बाढ़ में शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर अनुमंडल स्तर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह के द्वारा देश के महान शिक्षक, द्वितीय राष्ट्रपति तथा प्रथम उपराष्ट्रपति डॉक्टर एस. राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अतिथियों के स्वागत में द ग्रेट लॉर्ड बुद्धा एसएस स्कूल के डायरेक्टर मंटू सिंह ने स्वागत भाषण किया। इस अवसर पर उच्च विद्यालय के कई सेवानिवृत्त शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जगन्नाथन हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य, साहित्यकार एवं लेखक, शिक्षाविद रामदेव शर्मा प्रभंजन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिक्षा के प्रति समर्पित एवं समाजसेवी बख्तियारपुर के पवन कुमार भी शामिल हुए।
कार्यक्रम में कई स्कूली बच्चों ने गुरु वंदना तथा रिकॉर्डिंग डांस प्रस्तुत किया, तो वहीं बाढ़ के प्रसिद्ध लोकगायक मृत्युंजय शर्मा ने अपनी गायिका का जलवा बिखेरा। अतिथि कलाकार के रूप में उपस्थित हुए कैंडिड इंग्लिश स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण देव पंडित ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों का खुब प्यार बटोरा। मंच का संचालन शिक्षाविद प्रोफेसर साधु शरण सिंह सुमन ने किया। कार्यक्रम में संझाबाती पत्रिका के संपादक हेमंत कुमार, मेधा आश्रम के कौशल कुमार, प्रमोद कुमार, सुरेश चंद्र प्रसाद सिंह, शिवव्रत जी, मकसूद आलम, अनुराग कुमार, बाल मुकुंद शर्मा, राधा रमण मिश्र तथा रामजी प्रसाद सहित सैकड़ों शिक्षक एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।