पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल मुख्यालय में सोमवार के दिन एसडीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जन वितरण के उठाव, वितरण और लंबित राशन कार्ड के बारे में चर्चा की गयी। वहीं एसडीओ ने धान अधिप्राप्ति की भी जानकारी ली। इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टी के जनप्रतिनिधि के साथ-साथ जिला पार्षद विजय शंकर, राम मोहित पासवान एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह कई प्रखंड के प्रखंड प्रमुख सहित दर्जनों लोगों ने बैठक में हिस्सा लेते हुए गरीबों को होने वाली समस्याओं के बारे में चर्चा की।

By LNB-9

error: Content is protected !!