बाढ़। अपनी ही पत्नी को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करने की सूचना मिलने पर बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर थाना की पुलिस ने बड़की महमदपुर गांव से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस बात की जानकारी देते हुए बाढ़ एएसपी भारत सोनी ने बताया कि सूचना के बाद सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बख्तियारपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी ने घटनास्थल पर जाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए मारपीट करने वाले युवक कर्मवीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक देसी कट्टा तथा 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। इस मामले में पीड़ित महिला शीला कुमारी के लिखित आवेदन पत्र के आधार पर थाना कांड संख्या 232/23, धारा 341, 342, 498’ए’ सहित अन्य धाराओं एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मेला ले जाने के नाम पर पत्नी को 500 रुपया दिया। उसके बाद और पैसे की मांग की। नही देने पर बुरा-भला कहने लगी, जिसके बाद उसने गाली गलौज एवं मारपीट की। नाराज पत्नी ने पुलिस को बुलाकर मुझे गिरफ्तार करवा दिया। बता दें कि गिरफ्तार अभियुक्त कर्मवीर कुमार खगड़िया जिला के मानसी थाना अंतर्गत अभनी गांव का रहने वाला है।

By LNB-9

error: Content is protected !!