पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के धनावां मुबारकपुर पंचायत के पूरा गांव के पास फोर लाइन के पास पुल के आगे गुरुवार को 5 की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने एक बोलेरो वाहन को लूट लिया। अपराधियों ने वाहन पर सवार नगरनौसा हरनौत निवासी अनिल कुमार हथियार के बल पर पहले लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए उसके पास से ₹5000 लूट लिए और वाहन से लोगों को नीचे उतारते हुए वाहन भी ले भागा। पीड़ित अनिल कुमार के द्वारा बाढ़ थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बाढ़ अनुमंडल में इन दिनों वाहन लुटेरा का आतंक बढ़ गया है। हाल के दिनों में कई वाहन से लूटपाट के साथ वाहन की लूट की गई है। पुलिस एक मामले को सुलझाने का काम करती है, तो वहीं दूसरी घटना को अपराधी अंजाम देने में सफल हो जाते हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!