पटना जिला ब्यूरो, LNB-9।बाढ़ थाना क्षेत्र के दाहौर गांव में एक नाबालिग के अपहरण के मामले में बाढ़ थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार घंटे के अंदर बालक की सही सलामत बरामदगी कर ली। बाढ़ थाना में परिजनों को सूचना देकर उसे सौंप दिया गया। इस मामले में दो पुरूष एवं एक महिला को भी हिरासत में लिया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। महिला ने बताया कि अपहरणकर्ता उससे चालीस हजार रुपये की मांग कर रहे थे जबकीसूत्रों कि माने तो उसने पैसा किसी से कर्ज लिया था जो अभी तक नहीं लौटाने के कारण उसके बच्चे को अपहरण कर बंद कर के रखा हुआ था। बाढ़ थाना में यह मामला जैसे ही आया पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए महज़ चार घंटे की भीतर बच्चे को सही सलामत बरामद कर लिया।