पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बुधवार के दिन एक 6 वर्षीय एलकेजी का छात्र शिवम कुमार का अपहरण कर लिया गया था, जिसे पुलिस के दबीश एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए बख्तियारपुर स्टेशन के पास से सकुशल बरामद कर लिया गया था। आज जब शिवम से बात की गयी तो उसने बताया कि अपहरणकर्ता का नाम रोहित कुमार है, जो स्कूल के गेट के पास से हमको ले गया। पहले तीन चक्का गाड़ी पर बिठाया, उसके बाद एनटीपीसी के पास ले गया, जहां से वह चार चक्का गाड़ी पर बिठाकर दिन भर घुमाता रहा। फिर मुझे स्टेशन पर छोड़कर भाग गया और फिर पुलिस अंकल मिले। उन्होंने मुझसे नंबर मांगा, उसके बाद फिर परिवार वालों को सूचना दी गई।
वहीं शिवम के पिता सुनील कुमार ने पुलिस वालों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बाढ़ पुलिस का बच्चे की बरामदगी में बहुत बड़ा सहयोग रहा है। सीनियर एसपी और रूरल एसपी साहब को जब पता चला कि मुझसे 20 लाख रुपए फिरौती की मांग की गई है तो उन्होंने एक्शन लेते हुए चारों तरफ नाकेबंदी शुरू कर दी और सुबह से लेकर शाम तक, जब तक बच्चा बरामद नहीं हो गया, तब तक सभी पुलिस वाले लगे रहे। इसलिए पुलिस का सहयोग सराहनीय है।
क्या हुई थी घटना: जानिए विस्तार से,