बाढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल श्री भुवनेश्वरी राजा महाविद्यालय ,भटगांव बाढ़ मे व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अराजकता को लेकर कार्रवाई के लिये शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा। मामले की जांच और तत्काल अवैध वसूली को रोकने की बात कही। कॉलेज में स्नातक द्वितीय एवं तृतीय खंड में नामांकन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।
प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व नगर मंत्री विकास कुमार एवं कॉलेज अध्यक्ष शुभम कुमार ने किया। मांगपत्र सौंपते हुए कहा कि महाविद्यालय काउंटर पर नामांकन प्रपत्र्, जमा करने में, प्रायोगिक परीक्षा लेने में, अंक पत्र लेने इत्यादि कार्यों में महाविद्यालय कर्मचारी द्वारा छात्र/छात्रा से अवैध राशि की वसूली महाविद्यालय के कर्मचारी द्वारा किया जाता है। जिसके कारण छात्र/छात्रा में आक्रोश व्याप्त है एवं महाविद्यालय की छवि धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा कि परिषद यह मांग करती है की अवैध वसूली करने वाले कर्मचारी को चिन्हित कर अविलंब कठोर कार्रवाई करने की मांग की l
अभाविप नगर इकाई अकाश भारद्वाज ने कहा कि अगर कॉलेज प्रशासन द्वारा अपने रवैये को ठीक नहीं किया गया तो अभाविप चरणबद्ध आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र अमन राज, सौरभ कुमार, साहिल कुमार ,पियूष कुमार ,बिट्टू कुमार ,विवेक कुमार, शिवम कुमार ,विशाल, मुकुल कुमार ,सुमित कुमार उत्तम कुमार ,शुभम सिंह, नेहा कुमारी, कोमल कुमारी, मेघा कुमारी जिला संयोजक मुरली मनोहर मंजुल सहित अन्य मौजूद थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!