बाढ़। बाढ़ के जन वितरण प्रणाली के दुकान के डीलर इन दिनों कमीशन नहीं मिलने से परेशानी झेल रहे हैं। इतना ही नहीं डीलरो को अनलोडिंग चार्ज भी अभी तक नहीं दिया गया है। इस बाबत बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी को के साथ साथ जिला पदाधिकारी पटना खाद्य आपूर्ति मंत्री, बिहार सरकार, मुख्यमंत्री, बिहार सरकार, प्रधानमंत्री, बिहार सरकार को भी आवेदन की प्रति प्रेषित की जा चुकी है। लेकिन इस संबंध में अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है, जिसको लेकर बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों के डीलरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंडारक प्रखंड के डीलरों के अध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि कोरोना काल से लेकर अब एक में सिर्फ दो महीने का ही कमीशन मिल पाया है। बकाया कमीशन के लिए हमलोग कार्यालय का चक्कर काट रहें हैं, लेकिन अभी तक किसी प्रकार के सुनवाई नहीं की गई है। विदित हो कि भारत सरकार द्वारा कोरोना वाइरस की दूसरी लहर के भयंकर प्रकोप को देखते हुए पी एम गरीब कल्याण अन्न योजना को 2021 के लिए पुनः शुरू किया गया है।

By LNB-9

error: Content is protected !!