पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना क्षेत्र के दयालचल गांव से मद्य निषेध विभाग के द्वारा छापेमारी करते हुए 10 लीटर अवैध देसी शराब को बरामद किया गया। जैसे ही शराब कारोबारी को पुलिस आने की खबर मिली, वैसे ही वह मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने शराब कारोबारी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करते हुए एक व्यक्ति को अभियुक्त बनाया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
वहीं दूसरी तरफ पंडारक थाना क्षेत्र के अंतर्गत मानिकपुर गांव में 11 लीटर शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। व्यक्ति का नाम गौतम सिंह और खदेरन सिंह बताया जाता है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गौतम सिंह शराब का अवैध कारोबार कर रहा है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।