बाढ़। सोमवार के दिन बाढ़ के काजीचक इलाके में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना हुई जिसमें दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पहली घटना काजीचक चौक के पास की है, जहां पर बुलेट सवार युवक ई-रिक्शा से टकराकर गिर गया। जिसमें वह जख्मी हो गया। वहीं दूसरी घटना में अपाचे मोटरसाइकिल से जा रहे युवक दुर्घटनाग्रस्त होकर जख्मी हो गया। दोनों को इलाज के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल गौरव कुमार और सौदागर कुमार बाढ़ के ही स्थानीय निवासी हैं।