पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। शुक्रवार को अल्ट्रा गाइड डिटर्जेंट पाउडर के प्रतिनिधि संजय कुमार सिन्हा कॉपीराइट मामले में बाढ़ थाने में एफआईआर दर्ज कराने बाढ़ पहुँचे। बता दें कि गुरुवार को अल्ट्रा गाइड डिटर्जेंट पाउडर के एजेंसी मालिक सुनील कुमार की शिकायत मिलने पर बाढ़ थाने की पुलिस ने अल्ट्रा गाइड डिटर्जेंट पाउडर के रैपर का नकल कर नकली डिटर्जेंट बाजार में बेचते हुए पाया गया था जिसे पुलिस पाउडर सहित एक पिकअप भान को जब्त किया था। लेकिन कल बाढ़ पुलिस ने अधिकृत होने का पेपर देखे बिना एफआईआर करने से इनकार कर दिया था। इसलिए आज घटना से संबंधित एफआईआर दर्ज कराने प्रतिनिधि ने क्या कुछ कहा इसे आप सुन सकते हैं।