बाढ़। बीती रात अवैध देसी राइफल के साथ बेलछी थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेलछी थाना क्षेत्र के एकडंगा गांव में सुधाकर सिंह उर्फ गोरख सिंह अपने घर में एक राइफल छुपाकर रखे हुए है। उक्त सूचना से वरीय पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराया गया। तत्पश्चात वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार बेलछी थानाध्यक्ष अमरदीप कुमार के नेतृत्व में सहायक अवर निरीक्षक ज्वाला प्रसाद एवं अन्य पुलिस बल के साथ एकदंगा गांव में स्थित सुधाकर सिंह उर्फ गोरख सिंह के घर पर छापेमारी की गई। छापेमारी में सुधाकर सिंह के घर से .315 बोर का एक देसी राइफल बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने सुधाकर सिंह उर्फ गोरख सिंह को गिरफ्तार कर लिया। बेलछी थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!