पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। मंगलवार को बाढ़ के प्रखंड कार्यालय के पीछे करीब 1 बीघे भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बाढ़ के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉक्टर नवकंज कुमार, अंचलाधिकारी जितेंद्र कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार अपने दल-बल के साथ अतिक्रमण स्थल पर पहुंचे और भूमि पर अवैध रूप से कब्जा जमाए लोगों को हटाया।
आपको बता दें कि प्रखंड कार्यालय के पीछे की सारी भूमि कार्यालय के क्षेत्राधिकार में आता है, जिसपर लंबे समय से कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर अवैध रुप से झोपड़ी निर्माण कर लिया गया था और आवास बनाकर रह रहे थे, जिसके लिए कार्यालय के द्वारा भूमि को खाली करने हेतु नोटिस भी भेजा जा चुका था, लेकिन समय बीत जाने के बाद भी जब लोगों द्वारा जगह खाली नहीं किया गया तो प्रशासन के द्वारा अवैध कब्जे से भूमि को मुक्त कराने हेतु जेसीबी और बुल्डोजर का प्रयोग किया गया।