पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ स्टेशन के कोंदी ऑटो स्टैंड पर लगातार 1 सप्ताह से दबंगों के द्वारा प्राइवेट जमीन पर स्टैंड बना कर अवैध वसूली और दबंगई के मामले को लेकर हो रहे मारपीट और फायरिंग की घटना के बाद ऑटो और ई-रिक्शा चालक ने इसका जमकर विरोध करना शुरू कर दिया है। बुधवार के दिन बिहारी बिगहा चौक के पास धनकी मोर के पास सड़क पर वाहन लगाकर सड़क को घंटों जाम कर दिया और जमकर स्टैंड संचालक के मनमानी और दबंगई के खिलाफ नारेबाजी की, जिससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई। वहीं मजदूर संघ के नेता ने घटना को लेकर 1 दिन पूर्व ही बाढ़ के एसडीओ कुंदन कुमार को ज्ञापन सौंपकर गंभीर समस्या का निष्पादन यथाशीघ्र किए जाने की मांग की है। 1 दिन पूर्व ही मारपीट की घटना के दौरान पिस्टल लहराने का भी वीडियो वायरल हुआ है, जिसको लेकर ऑटो चालक दहशत में हैं। दो दबंग पक्ष आपस में अक्सर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर भीड़ जाते हैं, जिसका खामियाजा गरीब दैनिक मजदूरी करने वाले ऑटो और ई-रिक्शा चालकों को भुगतना पड़ता है। स्थानीय प्रशासन के पहल के बाद जाम को हटाया गया और इसका स्थाई निदान जल्द ही किए जाने की बात कही गई है।