पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना की पुलिस शुक्रवार के दिन अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ जमकर अभियान चलाया। इस दौरान बाढ़ थाना की कई पुलिस टीम ने अलग-अलग इलाके में जमकर छापेमारी की। थाना के एएसआई राजेंद्र चौरसिया ने सदर बाजार इलाके में छापेमारी करते हुए मच्छरहट्टा मोहल्ला से पूनम देवी नामक महिला को 11 रोटी पैक के साथ गिरफ्तार किया। वहीं सरकट्टी गांव में छापेमारी करते हुए पुलिस ने पति-पत्नी साधु शरण पासवान और उसकी पत्नी मूर्ति देवी और एक महिला सुगनी देवी को 15 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया, जिसे शनिवार के दिन जेल भेज दिया गया।

By LNB-9

error: Content is protected !!