पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। विजयादशमी की रात कुछ असमैजिक तत्वों द्वारा काजीचक चौक ढेलवगोसाई रोड में राजू भाई चाट और पकौड़े की दुकान में मारपीट और लूट की घटना को अंजाम दिया गया। इस बाबत दुकान के मालिक विक्की राज ने बाढ़ थाने में उन असामाजिक ततबों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए लिखित आवेदन दिया है। विक्की राज द्वारा आवेदन में बताया गया है कि दुकाकन में 10 से 15 की संख्या में कुछ असामाजिक लोग घुस आए जो सभी शराब के नशे में थे। उनलोगों ने हथियार दिखाकर लूटपाट किया । दुकान में तोड़फोड़ एवं हमलोगों के साथ मारपीट की। दुकान के गले मव पड़े दो दिन की कमाई 25 से 30 हज़ार रुपये भी लूट कर चले गये। बाढ़ पुलिस लिखित आवेदन को संज्ञान में लेकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है।