बाढ़ में भयानक आगलगी में 10 पशुओं की जलकर मौत हो गयी। बीती रात मोकामा के मेकरा में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां हादसे में 10 मवेशियों की जलकर मौत हो गई है। साथ ही अनाज और अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। पीड़ित किसान महेश्वर राय ने बताया कि वे पशुओं के साथ अपने डेरा में सोये हुये थे कि अचानक आग लग गई, उन्होंने पशुओं को बचाने का प्रयास किया और दो पशु को बाहर निकाला पर तबतक आग चारो तरफ फैल चुकी थी, जिसमें झुलसकर दस पशुओं की मौत हो गई। घटना की सूचना प्रतिनिधियों को मिली, उन्होंने मोकामा थाना को सूचित किया और थानाध्यक्ष राजनन्दन ने दमकल भेजा, जिससे आग पर काबू पाया जा सका पर तबतक काफी देर हो चुकी थी। सुबह खबर फैलते ही प्रखंड प्रमुख भवेंद्र कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष शशि शंकर शर्मा और जिला पार्षद के एन हिमांशु, और राजद नेता अरविंद राय पहुँचे, मुखिया संघ के अध्यक्ष ने तत्काल 25 हजार देने की घोषणा की। वहीं सीओ के रवैये से सभी जनप्रतिनिधि और ग्रामीण नाराज दिखे। इस बीच आपदा राहत के लिये मृत पशुओं के पोस्टमार्टम की व्यवस्था की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आपदा की राशि तय की जा सकेगी।