पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना परिसर में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का नेतृत्व बाढ़ की प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी अंजू तथा थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर बाढ़ के सभी दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष, प्रबुद्धजनों को भी आमंत्रित किया गया था। दुर्गा पूजा का त्योहार शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित हो इस विषय पर बैठक में चर्चा की गई। इस अवसर पर पूजा समितियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समस्याओं को लेकर अपने अपने विचार प्रकट किए। पूजास्थल के आसपास तथा सड़कें जहां खराब है उसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने की भी बात की गई। ताकि श्रद्धालुओं को पूजा के लिए आनेजाने में किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। वहीं थानाध्यक्ष ने पूजा समितियों को अपने अपने पंडाल में व्यवस्था बनाये रखने को लेकर कई निर्देश भी दिए।

By LNB-9

error: Content is protected !!