पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पंडारक प्रखण्ड के छपेरातर गाँव के निकट भ्रमण के दौरान अंचलाधिकारी ने एक राजनैतिक पार्टी का पोस्टर लगा देखा। इसके बाद अंचलाधिकारी रंजय कुमार बैठा द्वारा थाने मे आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज कराया गया है। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि अंचलाधिकारी ने बिहारी बिगहा हाई स्कूल के पास महाराणा फाउंडेशन का बैनर भ्रमण के दौरान पाया गया, जो आचार संहिता उल्लंघन है। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गयी है।