बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना क्षेत्र के दो उम्मीदवारों पर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पंडारक थाना में एफ आई आर दर्ज कर लिया गया है। पूर्वी पंडारक क्षेत्र से सरपंच के उम्मीदवार मनीष तथा बिहारी बीघा पंचायत के सरपंच के उम्मीदवार मनोज शाह पर आचार संहिता उल्लंघन के मामले में एफ आई आर दर्ज किया गया है। आचार संहिता के हिसाब से किसी भी उम्मीदवार को अपने पोस्टर या बैनर में मुद्रक तथा प्रकाशक का नाम अनिवार्य रूप से देना तय किया गया है, लेकिन दोनों लोगों के बैनर तथा पोस्टर पर किसी मुद्रक प्रकाशक का नाम अंकित नहीं था। इसी बाबत दोनों लोगों पर एफ आई आर दर्ज किया गया है।