पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र में आधा दर्जन युवकों ने एक युवक की जमकर पिटाई की। बेरहमी से पीटते हुए इन युवकों की हरकत को किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया और वीडियो को वायरल कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। तस्वीर मे साफ दिख रहा है की एक युवक को आधा दर्जन की संख्या मे लड़के बेरहमी से बेल्ट से पिट रहे है और कुछ लड़के वीडियो बनाते दिख रहे है। जब वायरल वीडियो को पुष्टि करते पीड़ित के पास पहुँचे, तो वह अपना नाम रवि कुमार पिता सुरेन्द्र राय नागाटोला व्यापुर थाना मनेर जिला पटना का रहने वाला बताया। पीड़ित रवि ने बताया की दिनांक 25.06.24 को समय करीब सुबह 09:00 बजे मैं मनेर गई स्कुल बाईक से पढ़ने के लिए गया। जब हम मनेर पहुंचे तो साहिल कुमार, पिता ब्रदी राय दूसरा मन्नु कुमार पिता महेश राय तीसरा .
मंटू कुमार पिता नामालुम चौथा साहिल कुमार पे० निडि राय और. साहिल कुमार पिता शैलेश कुमार सभी नीलकंठ टोला गौरेया स्थान का हमको चारो तरफ से घेर लिया और हमसे बोला कि 1 लाख रू० रंगदारी दो नही तो तुमको जान से मार देगे और जबरन हमको मनेर दरगाह की तरफ ले गया और हमको बड़ी ही बेरहमी से अपने बेल्ट से मारने लगा। पुनः हमे छिहंतर बगीचा ले गया और छिंहतर बगीचा में हमको बेल्ट से मारते हुए मौलानीपुर सरकारी स्कुल के पास भी मारे पिटे उसी वक्त वहा से गुजर रहे पुलिस गाड़ी 112 ने देखा तो वे लोग भागने लगे व किसी तरह अपना बीच बचाव करते हुए अपने घर पहुंचे तो सारी बात अपने परिवार को बताया तो मेरे परिवार के लोग दिनांक 26.06.24 को समय करीब 10:00 बजे हमको मारने वाले साहिल कुमार पिता ब्रदी राय के घर गये ओं बताये कि आपका बेटा मेरे बेटा को इस तरह बहुत बेरहमी से मारा है, यह बात जब उक्त नामित सभी लोगो को पता चली तो उपरोक्त सभी लोग पुनः अपने अपने हाथ में लाठी डंडा लोहे का रड और देशी कट्टा हाथ में लेकर जान मारने के नियत से मेरे घर में घुसकर मारने लगा हो-हल्ला होने पर काफी भिड़ इक्ठठा हो गई।
इक्ठठा भिड़ ने साहिल कुमार पिता ब्रदी राय सा० निलकंठ टोला गोरैया स्थान को पकड़ा बाकी सब मारपीट करने वाले भागने में सफल रहे। इक्टठे मिड़ ने साहिल कुमार को मारे पीटे जिससे साहिल कुमार जख्मी हो गये। इतने मे हमने 112 पे कॉल किया तभी तुरंत 112 गाड़ी आयी तो गाड़ी को देखकर सभी लोग भाग गये। पकड़ाये व्यक्ति के पास से एक देशी कट्टा सहित 112 के पुलिस ने पकडकर मनेर थाने ले गई
मनेर थाना प्रभारी सुनील भगत ने बताया की कल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा था कि एक युवक को चार पांच युवक मिलकर पूरी तरह से मारपीट कर रहा है इस संबंध में पता लगाया जा रहा था इसी बीच पीड़ित के परिजन के द्वारा देर शाम में थाना में आकर एक लिखित आवेदन दिया गया और चार व्यक्तियों को नामजद आरोपी बनाया गया है प्राथमिक दर्ज कर ली गई है और उन चारों नामजत अभियुक्तों के गिरफ़्तारी हेतु सघन छापेमारी की जा रही है।