पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ में 16 अप्रैल को व्यवसायियों का अधिवेशन किया जाएगा, इसके तैयारी बैठक में बिहार राज्य खाद्यान्न व्यावसायिक संघ के महामंत्री नवीन कुमार ने बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओ पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि बिहार के कई जिलों से आपराधिक घटनाओं की वृद्धि होने की सूचना मिल रही है। अपराधी सबसे सॉफ्ट कार्नर गल्ला व्यवसायी को अपना निशाना बना रहे हैं। लोग हमसे आक्रोशित हो कर पूछ रहे हैं कि इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को यह सूचना आपके माध्यम से दी जाए क्योंकि बाढ़ ही नहीं पूरे बिहार के कई जिलों में व्यवसायी वर्ग भयाक्रान्त हैं और लोगों में पलायन की प्रवृत्ति जाग रही है। बता दें कि 3 अप्रैल को बाढ़ के गोला रोड स्थित एक गल्ला व्यवसायी से 14 लाख 55 हज़ार रुपये लूट लिए गए थे।

By LNB-9

error: Content is protected !!