पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के दलिस्मनचक गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़ा मारपीट में बदल गया और इसी क्रम में रिंकू देवी तथा उसका परिवार बुरी तरह से घायल हो गया। घायल रिंकू देवी का माथा फट गया, जिसका इलाज निजी अस्पताल में कराया गया है। वहीं आरोपी के खिलाफ बाढ़ थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत की गई है तथा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। लिखित आवेदन में रिंकू देवी ने बताया है कि सुबह 10:30 बजे उसका पुत्र लल्लू कुमार अपना खेत देखने गया था, तो वहीं विमली देवी, शामा देवी, सुंदरी देवी, सत्येंद्र कुमार, जयपाल कुमार, सूरज कुमार, पूजा कुमारी, ये सभी लोगों ने मिलकर उसके पुत्र को मारने पीटने लगे। हल्ला गुल्ला सुनकर वह वहां पहुंची, तो उसकी भी पिटाई कर दी। विवाद का कारण है कि दूसरे पक्ष के लोग उसके खेत में छज्जी से रहा था, जिसको कि मना किया गया था। यही कारण था कि जब उसका बेटा खेत पर गया, तो पिटाई की गई, और जब वह खुद बेटे को बचाने के लिए तो उसकी भी रॉड से पिटाई की गई, जिससे उसका सिर फट गया। अब पुलिस के जांच पड़ताल के बाद ही पता चलेगा कि मामला क्या है।

By LNB-9

error: Content is protected !!