पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। बाढ़ थाना क्षेत्र के सहजानंद नगर सीढ़ी घाट के पास आपसी विवाद को लेकर भाई-भाई में जमकर मारपीट हुई, जिसमें तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया। इस संदर्भ में उनकी मां हेमा प्रभा मिश्रा ने लिखित शिकायत दी है कि गोल्डन मिश्रा और रविशंकर मिश्रा शराब के नशे में अपने छोटे भाई आशुतोष मिश्रा और भोला मिश्रा के साथ जमकर मारपीट करने लगे। शोर गुल सुनकर वह आई। लिखित शिकायत में उन्होंने बताया कि दरवाजा और घर के कई सामानों को क्षतिग्रस्त भी किया गया है। वहीं उसके भाई रविशंकर मिश्रा ने लिखित शिकायत दी है कि वह घर पर आया तो उसके साथ उसके भाई मारपीट करने लगे, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों पक्ष का मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।