पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। दानापुर मंडल रेल के बाढ़ रेलवे स्टेशन पर सोमवार के दिन राजरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को असामाजिक तत्वों द्वारा चेन पुलिंग कर प्लेटफार्म 02 पर रोक दिया गया। 10 मिनट रुकने के बाद ट्रेन पुन: ड्राइवर और गार्ड के द्वारा ठीक किए जाने के बाद ट्रेन को रवाना कराया गया। इस तरह की घटना बाढ़ में अक्सर देखी जा रही है। राजरानी एक्सप्रेस बाढ़ में नहीं रुकती है। रेल सूत्रों की माने तो बाढ़ रेलवे स्टेशन पर अनन्या एक्सप्रेस और उपासना जैसे ट्रेनों को रोक कर उससे शराब की खेप उतारते हुए तस्करी की जाती है। इन ट्रेनों को स्टेशन से कुछ दूरी हटकर रोका जाता है, जहां पर आरपीएफ और जीआरपी अप का समय रहते पहुंचना मुश्किल है।

By LNB-9

error: Content is protected !!