बाढ़। पंडारक प्रखंड के कोंदी पंचायत के पूरन बीघा गांव निवासी सुधीर सिंह नामक व्यक्ति का दोनों हाथ एक हादसा में कट चुका है और व्यक्ति आज की तिथि में बेहद परेशानी से जूझ रहा है। उसे आज तक आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पीड़ित ने बताया कि पंचायत के जनप्रतिनिधि के कई लोग योजना देने के नाम पर अवैध वसूली करने का काम कर रहे हैं। उन्होने यह भी बताया कि उनके द्वारा राशि नहीं दिए जाने के कारण खाता खुल जाने के बाद भी आज तक उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। इस बाबत जब प्रखंड विकास पदाधिकारी (पंडारक) विपुल भारद्वाज से बात की गई, तो उन्होंने जांच करते हुए यथाशीघ्र सही तरीके से योजना का लाभ दिए जाने की बात पर जोर दिया।

By LNB-9

error: Content is protected !!