पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। शुक्रवार की सुबह बाढ़ की दर्जनों आशा कार्यकर्ता अपना मानदेय बढ़ाने को लेकर राणा बिगहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जा रही थी। तभी शहरी रेलवे हॉल्ट के पास दवा कोरियर ले जाने वाले सत्येंद्र प्रसाद सिंह को वैक्सीनेशन का डब्बा ले जाते हुए देखकर उसे मना करने लगी, जिसको लेकर सत्येंद्र सिंह और आशा कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी होने के बाद धक्का-मुक्की हो गई। स्थानीय ग्रामीण सत्येंद्र सिंह के बचाव में उतर गए। इस दौरान डब्बे में रखे दवा को भी फेंक दिया गया, जिसके बाद आशा कार्यकर्ता राना बीघा पहुंचकर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया और चिकित्सा प्रभारी डॉ मदन कुमार के खिलाफ नारेबाजी भी की। बाद में आशा कार्यकर्ता अनुमंडल मुख्यालय पहुंचकर एसडीओ के कार्यालय के पास एसडीओ से मुलाकात करते हुए कार्रवाई की मांग की। एसडीओ डॉ कुंदन कुमार ने जांच के उपरांत कार्रवाई करने की बात कही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!