पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ में इन दिनों ई-रिक्शा चालकों की मनमानी से यात्रा करने वाले लोग परेशान हैं। ई-रिक्शा पर भाड़ा की सूची सटे होने के बावजूद भी लोग मनमाने तरीके से भाड़ा वसूलने का काम कर रहे हैं, जिसके चलते ग्राहकों से हर दिन चौक चौराहों पर नोकझोंक हो रहा है। कई बार तो मारपीट की भी नौबत आ जाती है। पीड़ित ग्राहकों का कहना है कि नगर परिषद के द्वारा करीब 1 साल पूर्व भाड़ा का निर्धारण कर दिया गया था, लेकिन स्टेशन से सदर बाजार तक जाने के लिए ₹10 निर्धारित किए गए हैं, लेकिन बीच में कहीं भी उतारने पर ₹10 ही भाड़ा लिए जाते हैं। जबकि ₹5 लेने की बात कही गई है, वहीं रात्रि 9:30 के बाद भाड़ा दोगुना बढ़ा दिया जाता है और मनमाने तरीके से यात्रियों से मनमाने तरीके से कई गुना भाड़ा वसूला जाता है। बाढ़ एसडीओ कुंदन कुमार ने चुनाव के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए जाने की बात कही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!