बाढ़ के कचहरी एरिया में स्थित डॉक्टर मदन मोहन सिंह क्लिनिक के पास एनएच-31 पर शुक्रवार को एक ई रिक्शा के पलट जाने से ई-रिक्शा पर सवार कई यात्री जख़्मी हो गए।बताया जाता है कि स्टेशन की तरफ जा रही ई-रिक्शा सामने से आ रहा मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक सहित उस पर बैठे दो यात्री जख्मी हो गए तथा कुछ यात्रियों को हल्की-फुल्की चोंटे आयी। स्थानीय लोगों ने दौड़कर ई-रिक्शा को उठाया और जख़्मी चालक जिसका की दुर्घटना में पैर टूट गया जिसे बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ई-रिक्शा चालक मलाही गांव का रहने वाला है।

By LNB-9

error: Content is protected !!