पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। रविवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़ा समारोह के तहत उड़ान संस्था के बैनर तले बुद्ध की आवाज एकडंगा बाढ़ पटना के द्वारा पंचशील नगर, बाढ़ वार्ड नंबर-8 में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उड़ान संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रदीप पासवान, युवा लोकगायक मृत्युंजय शर्मा, तथा जनता दल यूनाइटेड के जिला प्रवक्ता संजय यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर वार्ड नंबर-8 की वार्ड पार्षद एवं स्थाई समिति की सदस्य मधु देवी ने बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मधु देवी ने कहा कि शिक्षा ही वह हथियार है, जिससे समाज का उत्थान किया जा सकता है। बुद्ध की आवाज संस्था के प्रदीप पासवान ने भीमराव अंबेडकर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। वहीं जदयू जिला प्रवक्ता संजय यादव ने कहा कि शिक्षित, संगठित और अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करके ही बाबा साहेब के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।

By LNB-9

error: Content is protected !!