पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। उत्पाद एवं मद्य निषेध थाना बाढ़ की पुलिस ने बुधवार को एक युवक को 62 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक ई-रिक्शा को भी जब्त किया गया। गिरफ्तार युवक बाढ़ थाना क्षेत्र के मलाही का रहने वाला बताया जाता है। जानकारी के मुताबिक युवक देसी शराब की खेप ई-रिक्शा से लेकर कहीं पहुंचाने जा रहा था। इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद छापेमारी करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। मद्य निषेध विभाग थाना बाढ़ के उत्पाद निरीक्षक आशुतोष कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार युवक के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

By LNB-9

error: Content is protected !!