पटना जिला ब्यूरो, LNB-9। उत्पाद एवं मद्य निषेध थाना बाढ़ की पुलिस ने 55 लीटर देसी शराब के साथ बाढ़ के सविता सिनेमा के पास से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया गया है।
मद्य निषेध विभाग की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ई-रिक्शा में देसी शराब लेकर किसी को डिलीवर करने जा रहा था। तभी सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ई-रिक्शा को जब्त कर लिया। जब ई-रिक्शा की तलाशी ली गई तो उसमें लगभग 55 लीटर देसी शराब पाया गया। गिरफ्तार युवक के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।