black handle knife on white tablePhoto by Markus Spiske on <a href="https://www.pexels.com/photo/black-handle-knife-on-white-table-203559/" rel="nofollow">Pexels.com</a>

बाढ़ नगर परिषद के उमानाथ मंदिर परिसर के बाहर एक होटल के पास मामूली विवाद को लेकर दो भाइयों में जमकर मारपीट की घटना घटित होने लगी। इस घटना में एक भाई ने होटल से चाकू उठा लिया और अपना बचाव करने लगा इस दौरान दो लोग चाकू से जख्मी हो गए। घायल राकेश पासवान और चंद्रभान कुमार पासवान शहीद मंगल पासवान को भी चोटें आई। इस बाबत मंगल पासवान के लिखित बयान पर बाढ़ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान करने में जुट गई है। घायल का इलाज बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में कराया गया मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

By LNB-9

error: Content is protected !!