बाढ़। सोमवार की सुबह झारखंड से बाढ़ गंगा स्नान के लिए आए एक युवक की गंगा नदी में स्नान करने के क्रम में डूबने से मौत हो गई।मृतक के पिता संजय कुमार ने बताया कि वह अपनी मां के श्राद्ध कर्म समाप्त करने के बाद शुद्धिकरण के लिए पूरे परिवार सहित बाढ़ के उमानाथ घाट पर स्नान करने के लिए आए थे।

स्नान करने के क्रम में 17 वर्षीय युवक उज्जवल राज उर्फ सानू गहरे पानी में चला गया। उनके पिता को तैरना नहीं आता था, इसलिए स्थानीय लोगों से उसे बचाने के लिए हल्ला करने लगे। स्थानीय लोगों के द्वारा प्रयास किया गया लेकिन युवक को डूबने से नहीं बचाया जा सका।

सूचना मिलने पर बाढ़ पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों तथा मछुआरों की सहायता से युवक के बॉडी को ढूंढने का प्रयास किया गया। घंटों प्रयास के बाद युवक के शव को गंगा नदी से निकाल लिया गया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

घटना के बाद से मृतक के पूरे परिवार में मातम का माहौल है तथा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। बता दें कि मृतक के पिता संजय कुमार झारखंड के गिरिडीह जिला के पीहरा गांव के निवासी हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!