पटना जिला ब्यूरो, बाढ़। बाढ़ के उमानाथ मंदिर में जल चढ़ाने गई दो महिलाओं के मंगलसूत्र एवं चैन खींचकर बदमाश फरार हो गए। एक महिला के पति, युवा लक्ष्य फिटनेस कोचिंग के कोच रजनीश कुमार, जो बिचली मलाही के निवासी है, ने बताया कि उनकी पत्नी लाइन में जल लेकर खड़ी थी, तभी पीछे से एक बदमाश लड़की ने चैन खींचकर लाइन से निकलकर चलते बने। यह वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वहीं एक अन्य महिला का भी गले से चैन निकाल लिया गया। जबकि रांची से आई एक महिला के बैग से मोबाइल की चोरी हो गई। प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद असामाजिक तत्व बेखौफ होकर ऐसी घटना को अंजाम दे देते हैं।

By LNB-9

error: Content is protected !!